top header advertisement
Home - उज्जैन << के.डी. गेट क्षेत्र में गैलरी तोड़ने के लगाए निशान, रहवासियों ने दिया धरना

के.डी. गेट क्षेत्र में गैलरी तोड़ने के लगाए निशान, रहवासियों ने दिया धरना


उज्जैन- उज्जैन के.डी. गेट क्षेत्र में चल रहे चौड़ीकरण से परेशान रहवासियों ने चौड़ीकरण के 2 महिने बाद अब फिर गैलरी तोड़ने के निशान लगाने के लिए पहुंची नगर निगम के अफसरों को रहवासियों ने सोमवार को तो उन्हें वापस लौटा दिया। मंगलवार को पूरे के.डी. क्षेत्र में काले गुब्बारे लगाकर गैलरी तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठ गए रहवासी। के.डी. गेट क्षेत्र के रहवासी 2 घंटे तक धरने पर बैठ रहे।

Leave a reply