top header advertisement
Home - उज्जैन << महू से महाकाल मंदिर दर्शन करने आये दो भाई, दर्शन पश्चात् शिप्रा नदी में स्नान के दौरान डूबने से छोटे भाई की मौत हो गई

महू से महाकाल मंदिर दर्शन करने आये दो भाई, दर्शन पश्चात् शिप्रा नदी में स्नान के दौरान डूबने से छोटे भाई की मौत हो गई


उज्जैन- महू के शांतिनगर में रहने वाले मोहित पिता राजू 19 वर्षीय अपने बड़े भाई के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए गए। जहां पर छोटे भाई मोहित की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौकरी लगने पर दोनों भाई महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आयें थे। और बाद में शिप्रा नदी में नहाने के लिए गए थे। जहां पर हादसा हो गया। घटना की सूचना परिजनों की दी गई। पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों भाई साथ में शिप्रा नदी में नहा रहे थे। रोहित गहरे पानी में चला गया जिससे यह हादसा हो गया।

Leave a reply