top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर रोड़ पर लगी गुमटियों से एक व्यक्ति निगम के नाम से बाजार वसूली करता दिखाई दिया, पैसे लेकर पर्ची नहीं दी गई, पार्षद द्वारा पूछने पर- कहां गया कि तुम अपना काम करो

इंदौर रोड़ पर लगी गुमटियों से एक व्यक्ति निगम के नाम से बाजार वसूली करता दिखाई दिया, पैसे लेकर पर्ची नहीं दी गई, पार्षद द्वारा पूछने पर- कहां गया कि तुम अपना काम करो


उज्जैन- इंदौर रोड़ पर लगी गुमटियों से एक व्यक्ति निगम के नाम से बाजार वसूली करता दिखाई दिया। जब पार्षद ने बाजार वसूली कर रहे व्यक्ति से पूछा कि गुमटि वालों से पैसे लेकर उनको पर्ची क्यों नहीं दे रहे हो, तो जवाब मिला कि तुम अपने काम से काम रखो इतना बोलकर कर्मचारी यह बोलकर वहां से चला गया। इस विषय पर क्षेत्र के प्रभारी पवन कुमार से बात की गई तो उनका भी कुछ इस प्रकार से ही जवाब मिला। इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड 53 की पार्षद निर्मला परमार ने आयुक्त को दिए एक आवेदन में उल्लेखित किये गए हैं। पार्षद का कहना हैं कि बाजार वसूली में कर्मचारी ऑफिस में अटैच हैं, परन्तु अनजान व्यक्ति बाजार वसूली करता हैं। पार्षद ने आवेदन में उल्लेखित किया हैं कि, पर्ची नहीं कटने की शिकायत काफी लंबे समय से कि जा रही हैं।

Leave a reply