थाना नीलगंगा पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा ।
थाना नीलगंगा पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा ।
• क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 आदतन आरोपियों को किया गिरफ्तार |
• दो मोटर साईकिल, एक साईकिल, एक मोबाइल आरोपियों से बरामद |
कुल मधुका करीब 65,000 रु का बरामद |
• आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा के संपति संबंधी अपराधों के त्वरित निकाल व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं उनकी टीम द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03
आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थाना नीलगंगा टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में लगातार पतारसी करते हुए पूर्व में चोरी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ की गई।
जिस पर से थाना नीलगंगा के अपराध क्रमांक 569 / 23 धारा 379 आईपीसी में आरोपी कुलदीप उर्फ बड़े पिता किशोर निवासी शांति नगर उज्जैन से एक मोटरसाइकिल यूनिकॉर्न एमपी 13 डीटी 5841 कीमती करीब 50000रु |
अपराध क्रमांक 542/2022 धारा 379 भादवि मे आरोपी राम उर्फ विमल पिता मदन कैथवास उम्र 33 साल निवासी न्यू अशोकनगर उज्जैन से वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 5,000 रुपये व अपराध क्रमांक 568 / 2023 धारा 379 भादवि में मोसा क्रं MP13 DR 1604 कीमती करीब 50,000 रुपये।
अपराध क्रमांक 564/2023 धारा 379 भादवि में आरोपी गोविन्द उर्फ गोविन्दा उर्फ डागा पिता भैरुलाल उम्र 23 साल निवासी रेलवे क्रासिंग ब्रिज के पास विक्रमनगर उज्जैन से एवन साईकिल कीमती करीब 5,000 रुपये को जप्त किया गया।
उक्त तीनों आरोपीगण आदतन अपराधी है जिसमे से प्रथम आरोपी राम के विरुद्ध चोरी, मारपीट, गृह अतिचार गृह भेदन, आर्म्स अधिनियम जैसी धाराओं में 09 अपराध पंजीबद्ध है।
द्वितीय आरोपी गोविंद के विरुद्ध चोरी, आर्म्स अधिनियम, गोवंश अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है।
तृतीय आरोपी कुलदीप के विरुद्ध बलवा, चोरी जैसी धाराओं में कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विवेक कनाड़िया, उनि चुन्नी लाल, उनि रविन्द्र कटारे, सउनि अर्जुन सिंह तोमर, प्र आर राकेश रावत की मुख्य भूमिका रही ।