top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा से बैर नहीं.... मनोज पटेल को टिकट दिया तो खैर नहीं

भाजपा से बैर नहीं.... मनोज पटेल को टिकट दिया तो खैर नहीं


इंदौर की तहसील देपालपुर से भाजपा ने मनोज पटेल को टिकट दिया तो उज्जैन में हो रहा विरोध भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल का देपालपुर से भाजपा ने टिकट फाइनल कर दिया है.... इसका विरोध देपालपुर के ही संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले राजेंद्र चौधरी के समर्थको ने कर दिया।  देपालपुर के राजेंद्र चौधरी समर्थकौ ने  भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जबरेश्वर महादेव सेना राजेंद्र चौधरी के समर्थन में उज्जैन से लेकर सांवेर तक और देपालपुर से लेकर इंदौर तक धरना प्रदर्शन विरोध कर रही है ।। बुधवार को उज्जैन टावर चौक से रैली  BJP  लोक शक्ति कार्यालय पहुंची और वहां पर जमकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए मनोज पटेल का टिकट बदलकर राजेंद्र चौधरी का टिकट करने के लिए मांग की 

Leave a reply