नाबालिग से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर ले गया. गिरफ्तार
चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली न एक किशोरी 22 सितंबर को लापता हो गई थी। मंगलवार को पुलिस ने किशोरी को धार से बरामद कर लिया। धार में पुताई का काम करने क वाले युवक से उसकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम हुई थी। जिसके बाद वह उसे बहला- को फुसलाकर ले गया था। न पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र त में रहने वाली नाबालिग 22 सितंबर व को लापता हो गई थी। स्वजन की नों शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के कों खिलाफ अपहरण का केस दर्ज सायबर सेल ने किशोरी के मोबाइल नंबर की जांच की तो सामने आया कि वह धार निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत के संपर्क में थी।
पुलिस ने किशोरी को धार से बरामद कर आरोपित मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दोनों एक- दूसरे से इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए थे। दोनों के बीच कई दिनों तक चैटिंग व मोबाइल पर बात हो रही थी। आरोपित मोहित धार में पुताई का काम करता है।