top header advertisement
Home - उज्जैन << मैडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा

मैडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा


सरकारी मैडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम को श्री महाकालेश्वर मंदिर के अंतर्गत श्री महाकाल लोक फेज-2 के मुख्य समारोह में ही शामिल किया है ताकि एक ही जगह पर सरकारी मेडिकल कॉलेज, यूनिटी मॉल का एक साथ में भूमिपूजन का कार्यक्रम हो सके। सरकारी मेडिकल कॉलेज की डीपीआर के लिए तीसरी बार टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसका प्रोजेक्ट 38 माह में तैयार किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों के बाद यह दिन आया है, जिसमें कि इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में देवास रोड व इंदौर रोड को कनेक्ट करने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज फोरलेन पर मालनवासा के करीब 146850 हेक्टेयर जमीन पर कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण हो सकेगा। मंत्री डॉ.
यादव ने बताया कि श्री महाकाल लोक फेज-2 के मुख्य समारोह में ही सरकारी मेडिकल कॉलेज, यूनिटी मॉल का एक साथ में भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर ही होगा। इसके शुरू होने से उज्जैन में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो सकेगा तथा लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी। इधर कॉलेज बिल्डिंग की फाइनल ड्राइंग-डिजाइन और क्वालिटी कंट्रोल के लिए सीई पीडब्ल्यूडी परिक्षेत्र इंदौर की ओर से तीसरी बार टेंडर जारी कर दिया है। इसमें उल्लेख किया है कि उज्जैन में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए वास्तुविद एवं पीएमसी सेवाओं के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाना है। यह टेंडर करीब 6 करोड़ का है। वर्षा काल सहित 38 माह में प्रोजेक्ट तैयार करके देना होगा। पीआईयू की ओर से कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।

Leave a reply