महिला के पति की मौत हुए चार साल ही बीते थे कि उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया
महिला के पति की मौत हुए चार साल ही बीते थे कि उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे व बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। अब उसके पति के हिस्से की जमीन बेचा जा रहा है। जिसके कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। . यह मामला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। इसमें चिमनगंज मंडी निवासी शबनम शाह ने आवेदन दिया कि उनके पति की मौत चार साल पहले हो चुकी है। इसके बाद से ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे तथा बच्चों को घर से निकाल दिया है। अब ससुराल वाले उनके पति के हिस्से की जमीन बेच रहें हैं तथा
जमीन के कागज पर जबरदस्ती • उनके हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत अजयदेव शर्मा द्वारा की गई जनसुनवाई में पंवासा मक्सी रोड निवासी बालाराम ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। उन्होंने पीएम आवास योजना में आवेदन किया गया था लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। इस पर आयुक्त नगर निगम और प्रभारी अधिकारी पीएम आवास को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पिपलौदा द्वारकाधीश निवासी इंदरबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि में आने-जाने के रास्ते पर गांव के कुछ लोगों ने अनावश्यक रूप से कब्जा कर लिया है।