गुमटियों से एक व्यक्ति निगम के नाम से बाजार वसूली कर रहा था लेकिन पर्ची नहीं दे रहा था
डी मार्ट से काला पत्थर चौराहा गुलमोहर कॉलोनी के बीच लगी गुमटियों से एक व्यक्ति निगम के नाम से बाजार वसूली कर रहा था लेकिन पर्ची नहीं दे रहा था। मैंने देखा तो आपत्ति ली, कर्मचारी यह बोलकर वहां से चला गया कि तुम्हें क्या करना है, अपना काम करो। इस संबंध में उस क्षेत्र के प्रभारी पवन कुमार से बात की तो उनका भी ऐसा ही जवाब था।यह गंभीर आरोप वार्ड 53 की पार्षद निर्मला परमार ने आयुक्त को दिए एक आवेदन में लगाए हैं। उनका कहना है कि बाजार वसूली - में कर्मचारी ऑफिस में अटैच हैं लेकिन अनजान व्यक्ति बाजार वसूली करता है। जितनी वसूली होना चाहिए उतनी वसूली नहीं होती है। पार्षद ने आयुक्त को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि पर्ची
नहीं कटने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी। इस संबंध में व्यापारियों से बातचीत करने में सामने आया कि महीनों-महीनों पर्ची नहीं कटती है। कर्मचारी आता है और बगैर पर्ची दिए पैसे लेकर चला जाता है। कुछ नियम की बात करो तो दुकान हटाने की धमकी देता है। मैने आयुक्त को पवन कुमार नामक कर्मचारी की ठेले व गुमटी वालों से अवैध वसूली की शिकायत की है। ऐसा भी सामने आया कि पहले भी उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें हो चुकी है लेकिन अपने प्रभाव के दम पर वह अभी भी प्रमुख पदों पर बना हुआ है। आयुक्त से तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है। अगर कार्रवाई नहीं होती तो भोपाल स्तर पर शिकायत करेंगे।