घर के पास ही शहरभर का कचरा फेंके जाने से लोग घुटन व घबराहट
उज्जैन कचरा, कचरा जिंदगी...घर के पास ही शहरभर का कचरा फेंके जाने से लोग घुटन व घबराहट महसूस कर रहे हैं। उन्हें अस्थमा से लेकर एलर्जी की बीमारी हो रही है और इंफेक्शन फेल रहा है। रहवासी क्षेत्र से ट्रेंचिंग ग्राउंड को दूर शिफ्ट किए जाने के भोपाल से आदेश जारी हो चुके हैं और रिमाइंडर भी भेजा जा चुका हैं, बावजूद इसके ट्रेंचिंग ग्राउंड को रहवासी क्षेत्र से दूर शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिस जमीन पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का संचालन हो रहा है। वहां पर 13 कॉलोनियों के करीब दो हजार से ज्यादा परिवार निवास कर रहे हैं। यह जमीन गृह निर्माण सहकारी संस्था की है। जिस पर कॉलोनी का नक्शा पास करवाया जाकर सदस्यों को प्लॉट का
आवंटन किया जा चुका है। ट्रेंचिंग ग्राउंड को उक्त स्थान से शिफ्ट किया जाए तो संस्था सदस्य यहां पर अपने मकान का निर्माण कर परिवार सहित रह सकें। रहवासी क्षेत्र से ट्रेंचिंग ग्राउंड को दूर शिफ्ट नहीं किए जाने से रहवासियों में नाराजगी है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए पूर्व में दूसरी जमीन भी देखी जाकर उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिसमें ग्राम पांड्याखेड़ी में भूमि सर्वे 30-1, 31, 32, 33 कुल 4.390 हेक्टेयर जमीन जो कि सिलिंग की है। इस जमीन का कब्जा नगर निगम को देते हुए पंचनामा भी बनाया गया था। ग्राम पंड्याखेड़ी की जमीन का अधिपत्य नगर निगम उज्जैन कार्यालय की ओर से तत्कालीन निगम इंजीनियर पीएल टलवाल को 13 मई 1991 को ही जमीन का सीमांकन करवा कर दिया गया था।