सूअर पकड़ने पहुंची टीम पर पालको ने कर दिया हमला
इंदौर रोड पर मंगलवार दोपहर सूअर पकड़ने पहुंची टीम पर पालको ने हमला कर दिया। एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि स्वच्छता अभियान में नगर निगम द्वारा इंदौर के रहने वाले अमित डागर को सूअर पकड़ने का ठेका दिया है। वह 10 सदस्यों की टीम और होमगार्ड जवानों के साथ दोपहर में इंदौररोड स्थित महावीर बाग में खुलेरूप से विचरण करने वाले सूअरों को पकड़ने पहुंचा था। टीम के सदस्य क्षेत्र में सूअरों को पकड़कर गाड़ियों में डाल रहे थे। इस बात की खबर सूअर पालको को लगी तो वह बाइक पर सवार होकर महावीरबाग पहुंच गये। उन्होने टीम पर पत्थरों से हमला किया। जान बचाकर टीम भागी, इसी बीच सूअर पालको ने टीम में शामिल एक नाबालिग को
पकड़ लिया और लात-घूंसों के साथ लोहे की टॉमी से मारपीट करना शुरू कर दी। यह देख क्षेत्रवासी सहम गये, लेकिन नाबालिग को बचाने के लिये कोई आगे नहीं आया। मामले की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट और हमला करने वाले भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन लोग एक युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है। मामले में टीआई कमल निगवाल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि इंदौर से आये अमित डागर और उनकी टीम को नगर निगम द्वारा सूअर पकड़ने का ठेका दिया गया है। एक नाबालिग के घायल होने और दो अन्य को मामूली चोंट लगने पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अमरदीप, सन्नी- बोरासी, शुभम बोरासी, जग्गू बोरासी और हीरा बोरासी की तलाश शुरू की है। गौरतलब हो कि पूर्व में भी माधवनगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही घटनाक्रम होना सामने आया था। उस दौरान काफी अफरा-तफरी मची थी।