स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे नदी के घाट और तालाबों की सफाई की जायेगी -कलेक्टर कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक की
उज्जैन 03 अक्टूबर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल
भवन के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने आगामी 5 अक्टूबर
को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश
अधिकारियों को दिये। मार्कफेड के अधिकारी से जिले में खाद की स्थिति के बारे में
जानकारी ली गई। बताया गया कि खाद का भण्डारण हो चुका है। किसी भी प्रकार की कोई
कमी नहीं आयेगी।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जहां भी गत दिनों हुई बारिश की वजह
से फसलों को क्षति पहुंची है, वहां सर्वे कर क्षति पत्रक बना लिये जायें। आगामी 5 अक्टूबर
तक यह कार्य पूरा किया जाये। बैठक में लाड़ली बहनों को 450 रुपये में प्रदाय किये जाने वाले
सिलेण्डर के अन्तर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आदर्श आचार
संहिता आने वाले दिनों में लगना संभावित है। जब भी इसकी घोषणा हो उसके पूर्व सभी
सीईओ जनपद अपनी ओर से पूर्ण तैयारी कर लें। टीम बना ली जाये। एफएसटी, एसएसटी एवं अन्य
दलों का गठन किया जा चुका है। साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी आयोजित की जा चुकी है। सभी
आरओ और उनकी टीम आचार संहिता लगने के पश्चात उसका अक्षरश: पालन कराये जाने के लिये
पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेंगे।