top header advertisement
Home - उज्जैन << बुजुर्ग समाज और देश की धरोहर -जिपं सीईओ श्री शर्मा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रबुद्धजन का सम्मान किया गया

बुजुर्ग समाज और देश की धरोहर -जिपं सीईओ श्री शर्मा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रबुद्धजन का सम्मान किया गया


उज्जैन 03 अक्टूबर। मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग, राज्य आनंद संस्थान और अनुभूति
दिवा केंद्र उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के अलग-अलग क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक श्री
राजेंद्र व्यास, श्री दिवाकर नातू, श्री प्रेमनारायण नागर, श्री अरविंद जैन, श्री घनश्याम केवलिया, श्री
हरिहर शर्मा, श्रीमती सरोज जैसानी का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला
पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी परंपरा है कि हम हमारे
बुजुर्गों का सम्मान कर रहे है। बुजुर्ग हमारी धरोहर है। दूसरे राष्ट्रों में भी देखने को मिलता है कि वह
वृद्धों के लिए सर्वसुविधायुक्त हाउस बनाते हैं। हालांकि हमारे यहां आज भी संयुक्त परिवार प्रचलित
है और उसके आधार पर हम वृद्धों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है किंतु आधुनिकता
के दौर में इस बात की भी जरूरत समझी जा रही है कि हमारे बुजुर्ग घर में अकेले रह जाते हैं और
उनको अकेलापन न हो, वे डिप्रेशन में न जाएं। कहीं न कहीं उनका मानसिक संबल बना रहे। इसलिए
बहुत जरूरी हो जाता है अनुभूति दिवा केंद्र जैसे संस्थानों का आगे आना।

Leave a reply