top header advertisement
Home - उज्जैन << अंगदान के पवित्र कार्य से जुड़े

अंगदान के पवित्र कार्य से जुड़े


उज्जैन 03 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के मुताबिक, अंग उपलब्ध होने के कारण हर साल करीब पांच लाख लोग दम
तोड़ देते हैं। किसी की जिन्दगी बचाने हेतु एक सार्थक कदम उठायें। अंगदान के पवित्र कार्य में कोई
उम्र, जाति, धर्म, समुदाय मान्यता की बाधा नहीं होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के इच्छुक बच्चे
भी माता-पिता या अभिभावकों की अंगदान सहमति से अंगदान कर सकते हैं, जिससे किसी की
जिन्दगी बच सकती है।
अंगदान से जुड़ने हेतु https://notto.abdm.gov.in/ लिंक को क्लिक करके पोर्टल पर जाएं
एवं रजिस्टर पर क्लिक करके आधार से लिंक मोबाईन नंबर या आधार नंबर डालकर सबमिट करके।
रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आया हुआ ओ.टी.पी. दर्ज करें। अपने माता-पिता का नाम अंकित करें,
ब्लड ग्रुप अंकित करें एक आपातकालीन संपर्क के लिये नाम, मोबाईल नंबर अंकित करें फिर जिसने
प्रोत्साहित किया, उनकी डिटेल अंकित करें। वापस से आया हुआ ओ.पी.टी. अंकित करें, फिर
सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
 

Leave a reply