शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि के नवीन भवन का लोकार्पण आज
उज्जैन 03 अक्टूबर। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री
साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि श्रवण तथा दृष्टि से ग्रसित बालिकाओं को
शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर सामाजिक समायोजन किये जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संभाग स्तर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ
विद्यालय की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। इसका उन्नयन वर्ष 2008 में करते हुए उमावि
में परिवर्तित किया गया, जिसकी क्षमता 100 दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ बालिकाओं की आवासीय
एवं शैक्षणिक व्यवस्था की गई। इसके नवीन भवन का लोकार्पण बुधवार 4 अक्टूबर को
दोपहर 3 बजे हामूखेड़ी में किया जायेगा।