जिले में लोक सेवा केन्द्रों के निविदाकार की चयन प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से आज
उज्जैन 03 अक्टूबर। सीईओ जिला पंचायत श्री अजयदेव शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि
जिले में लोक सेवा केन्द्रों की तकनीकी निविदा में पात्र/अपात्र निविदाकारों के दावे-आपत्ति
प्राप्त किये गये थे। इनके निराकरण के पश्चात समिति द्वारा वित्तीय निविदा में प्राप्त दर का
मूल्यांकन कर बुधवार 4 अक्टूबर को सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल
स्थित सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे लॉटरी के माध्यम से निविदाकार की चयन प्रक्रिया की
जायेगी।