सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 03 अक्टूबर। मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री अजयदेव शर्मा द्वारा
विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। पंवासा मक्सी रोड निवासी बालाराम ने आवेदन दिया
कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उनके द्वारा पीएम आवास योजना में आवेदन
किया गया था, परन्तु आज दिनांक तक उसका कोई निराकरण नहीं हुआ है। इस पर आयुक्त
नगर निगम और प्रभारी अधिकारी पीएम आवास को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये।
पिपलौदा द्वारकाधीश निवासी इंदरबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि
भूमि में आने-जाने के रास्ते पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से कब्जा कर लिया
गया है। इस पर एसडीओ राजस्व को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
गणेश नगर निवासी बरवन ने आवेदन दिया कि उनके पिता द्वारा आवेदक और उनके
भाई के बीच जमीन का बंटवारा किया गया था, परन्तु उनके भाई द्वारा उनके हिस्से की जमीन
को धोखाधड़ी कर बेच दिया गया है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।