विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आम आदमी पार्टी ने जारी की
भोपाल- विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आम आदमी पार्टी ने जारी कर दी हैं। आम आदमी पार्टी की सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए भोपाल उत्तर से प्रत्याशियों की सूची जारी कि हैं। भोपाल के पूर्व पार्षद मो.सऊद ने दिल्ली में सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी ने देर रात सूची जारी की जिसमें भोपाल उत्तर सीट से मो.सऊद को प्रत्याशी घोषित किया गया।