top header advertisement
Home - उज्जैन << दुष्कर्म करने वाले दरिंदे ऑटो ड्राइवर को एक माह के भीतर सजा दिलाने की तैयारी

दुष्कर्म करने वाले दरिंदे ऑटो ड्राइवर को एक माह के भीतर सजा दिलाने की तैयारी


सतना निवासी बालिका से बर्बरतापूर्वक दुष्कर्म करने वाले दरिंदे ऑटो ड्राइवर को एक माह के भीतर सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी इसके लिए जिला सत्र न्यायाधीश से मिलकर केस की विशेष कोर्ट में सुनवाई कराने की गुजारिश करेंगे। एक मजबूत चालान डायरी कोर्ट में पेश करने की दिशा में पुलिस ने काम शुरू कर दिया है।
मंगलवार को एसपी सचिन शर्मा केस स्टेटस को लेकर अधिकारियों समेत जांच से जुड़ी टीम से बैठक कर इस संदर्भ में बात करेंगे कि किस तरह आरोपी को जल्द से
बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही, परिजन इंदौर में ही रूके बच्ची अभी भी कुछ नहीं बोल पा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजन उसके पास ही है। पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार जारी है। पिता, दादा व अन्य परिजनों की मदद से प्रयास कर रहे है कि बच्ची बयान देकर कुछ बता व समझा पाए। वही 29 तारीख को आरोपी को इंदौर में पैर की सर्जरी के लिए भर्ती कराया था। चार दिन बीत चुके है व सात दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने ही कोर्ट से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। घटना में डीएनए, सीसीटीवी फुटेज, आरोपी की खून से सनी पेंट समेत कई सबूत सजा दिलाने में अहम रहेंगे।जल्द सख्त सजा दिलाने के लिए तकनीकी सबूत अब तक इकट्ठा किए गए है। शिप्रा एक्सप्रेस में सवार होकर उज्जैन आने के बाद 25 सितंबर की अलसुबह यहां नीलगंगा थाना
क्षेत्र के जीवनखेड़ी में ऑटो ड्राइवर ने बच्ची से दुष्कर्म किया था व घटना के बाद खून से लथपथ बच्ची ढाई घंटे तक मदद के लिए इधर-उधर भटकती रही व मुल्लापुरा मार्ग पर एक आश्रम के
पास जाकर बेसुध हो गई थी इसी • के बाद पुलिस को घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दरिंदे ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को खोजकर गिरफ्तार किया जो फिलहाल इंदौर एमवाय में उपचाररत है। इस संदर्भ में एसपी ने बताया कि सजा देना कोर्ट का काम है लेकिन पुलिस की तरफ से केस में काफी कुछ इनवेस्टीगेशन कर लिया गया है। डीएनए समेत कई साईंटिफिक, व भौतिक साक्ष्य पर काम किया जा रहा है। कोशिश यही है कि दस से बारह दिन के भीतर चालान पेश कर सके। एसपी ने कहा कि केस को लेकर वे जिला सत्र न्यायाधीश से भी मिलेंगे व बात की जाएगी। ..

Leave a reply