top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में मेडिकल कालेज के निर्माण का करेंगे भूमिपूजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में मेडिकल कालेज के निर्माण का करेंगे भूमिपूजन


ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नववस्तिारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ में 250 करोड़ रुपये से दूसरे चरण में हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाना है। इस कार्यक्रम में अब इंदौर रोड पर 284 करोड़ रुपये से बनाए जाने वाले यूनिटी माल और इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कालेज के निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम भी जुड़ गया है।


मंचीय कार्यक्रम कोटितीर्थ कुंड के पश्चिम दिशा में प्रवचन हाल हटाकर बनाए खुले परिसर में होगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मंगलवार को यूनिटी माल का टेंडर खुल जाएगा। मेडिकल कालेज के भूमिपूजन में हाईकोर्ट के आदेश की कोई अवमानना नहीं होगी। कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की और है।

बेगमबाग रोड वाली जगह बने नीलकंठ द्वार, नीलकंठ वन, महाकाल मैदान पर बनाए हाकर्स जोन सह बेसमेंट पार्किंग, त्रिवेणी कला संग्रहालय के सामने बनाए महाकालेश्वरअन्नक्षेत्र, शक्ति पथ (आर-22 त्रिवेणी संग्रहालय से हरसिद्ध मंदिर), गंगा पथ (नृसिंह घाट से शक्ति पथ), छोटा रूद्रसागर किनारे बनाए तपोवन, ध्यान कुटी, चिंतन वन, हेरिटेज धर्मशाला (पुराना महाराजवाड़ा भवन), अनुभूति वन, महाकालेश्वर मंदिर की पूर्व दिशा में बनाई टनल, आपातकालीन प्रवेश एवं निर्गम मार्ग, कोटितीर्थ कुंड, महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक विकास कार्यों सहित शिखर दर्शन योजना का लोकार्पण करेंगे। पांचों कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय कलाकार लोकनृत्य, गायन, वादन की प्रस्तुति देंगे।

Leave a reply