नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा श्रमदान करते हुए स्वच्छांजलि दी
उज्जैन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को उज्जैन नगर पालिक निगम कर्मचारी संघ के द्वारा नगर निगम मुख्यालय एवं परिसर में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों, निगम अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया गया एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान डॉ पवन व्यास, शिव कुमार गोड़, रमेश निगम, मनसुख मेहवाल, अलक़ाब भाई, चन्दगीराम टांकले, रमेश रघुवंशी, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया, शैलेष नागर, अब्दुल हमीद दरोगा, गयूर भाई, अजय दावरे, महेश झाँझोट, बंटी लोट, निलेश गिरजे आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान डॉ पवन व्यास, शिव कुमार गोड़, रमेश निगम, मनसुख मेहवाल, अलक़ाब भाई, चन्दगीराम टांकले, रमेश रघुवंशी, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया, शैलेष नागर, अब्दुल हमीद दरोगा, गयूर भाई, अजय दावरे, महेश झाँझोट, बंटी लोट, निलेश गिरजे आदि उपस्थित रहे।