top header advertisement
Home - उज्जैन << मानसिक रूप से कमजोर युवक 175 फीट ऊपर मोबाइल टावर पर चढ़ा

मानसिक रूप से कमजोर युवक 175 फीट ऊपर मोबाइल टावर पर चढ़ा


नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाढ़कुम्मेद में रविवार को मानसिक रूप से बीमार युवक माेबाइल टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे चढ़े देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एएसआइ व चार ग्रामीण टावर पर चढ़े और उसे जैसे-तैसे रस्सी से बांधकर नीचे उतारकर लाए। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।टीआइ मुकेश इजारदार ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे ग्राम बाढ़कुम्मेद के लोगों ने सूचना दी थी कि करीब 25 वर्षीय युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। युवक करीब 175 फीट उपर चढ़ गया था।
सूचना मिलने पर टीआइ इजारदार, एएसआइ दिनेश भाट, आरक्षक तुलसीराम, विशाल आर्य गांव में पहुंचे थे। शाम होने के कारण अंधेरा होने से पहले युवक को नीचे उतारा जरूरी था।
एएसआइ भाट सहित ग्रामीण लखन, बबलू, रामबाबू सहित एक अन्य युवक ने हिम्मत दिखाते हुए टावर पर चढ़ गए। सभी ने युवक को समझाकर रस्सी से बांध दिया।इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रस्सी से सावधानी पूर्वक 175 फीट ऊंचे टावर से युवक को नीचे लेकर आए। युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Leave a reply