स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मार्गदर्शिका के बिन्दुवार कार्य के प्रति निगम संवेदनशील कचरा अलग-अलग ना देने पर निगम लगाएगा स्पॉट फाईन
उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण के मुख्य भाग कचरा संग्रहण एवं पृथकीकरण का बहुत महत्व है इसको लेकर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड मे जनजागरूकता की जा रही है वहीं अब नगर निगम इस विषय पर सख्त रुख अपना रहा है, जिन परिवार द्वारा कचरे को अलग अलग करके कचरा नहीं दिया जाता उनपर स्पॉट फाइन लगाने की तैयारी है। इस लिए घरों की सूची भी बनाई जा चुकी है।
निगम ने कचरा संग्रहण करने के लिए प्रत्येक संग्रहण वाहन मे 4 भाग बनाए है (प्रथम, हरा - गीले कचरे के लिए, द्वितीय, नीला - सूखे कचरे के लिए, तृतीय, पीला - सेनीटरी वेस्ट के लिए, चतुर्थ, लाल - घरेलू हानिकारक कचरे के लिए) जिसके माध्यम से कचरा संग्रह किया जा रहा है वहीं कुछ परिवार ऐसे भी है की अभी भी कचरा मिक्स करके गाड़ी मे डालते है जिनको प्रतिदिन निगम टीम द्वारा समझाया भी जाता है, परंतु वे सुधार नहीं कर रहे है इसलिए निगम ने अब स्पॉट फाइन के लिए सूची बनवाना प्रारंभ कर दिया है, जिसके माध्यम से जो परिवार मिक्स कचरा गाड़ी मे डालते है उन पर जुर्माना किया जाएगा।
कचरे को अलग अलग करना क्यू आवश्यक है ?
जब किसी परिवार के द्वारा मिक्स कचरा दिया जाता है तो उसके निष्पादन मे ज्यादा समय और पैसा लगता है वहीं पूर्ण निपटान भी नहीं हो पता यदि कचरे को अलग अलग करके दिया जाता है तो गीले कचरे से खाद, सूखे कचरे को रीसाइकल करके उपयोगी वस्तुओं के पूनः निर्माण के लिए कॉम्पनियों को दिया जा सकता है और शेष बचे हुवे सूखे कचरे को आर.डी.फ़. के माध्यम से ईंधन के रूप मे उपयोग किया जा सकता है। वहीं सेनीटरी और घरेलू हानिकारक कचरे से बहुत सी बीमारियाँ होने की संभावना होती है, जिसको अलग रख कर उसका सुरक्षात्मक रूप से निष्पादन किया जाता है जिससे पर्यावरण एवं मनुष्य को कोई नुकयाान ना पहुंचे।
निगम ने कचरा संग्रहण करने के लिए प्रत्येक संग्रहण वाहन मे 4 भाग बनाए है (प्रथम, हरा - गीले कचरे के लिए, द्वितीय, नीला - सूखे कचरे के लिए, तृतीय, पीला - सेनीटरी वेस्ट के लिए, चतुर्थ, लाल - घरेलू हानिकारक कचरे के लिए) जिसके माध्यम से कचरा संग्रह किया जा रहा है वहीं कुछ परिवार ऐसे भी है की अभी भी कचरा मिक्स करके गाड़ी मे डालते है जिनको प्रतिदिन निगम टीम द्वारा समझाया भी जाता है, परंतु वे सुधार नहीं कर रहे है इसलिए निगम ने अब स्पॉट फाइन के लिए सूची बनवाना प्रारंभ कर दिया है, जिसके माध्यम से जो परिवार मिक्स कचरा गाड़ी मे डालते है उन पर जुर्माना किया जाएगा।
कचरे को अलग अलग करना क्यू आवश्यक है ?
जब किसी परिवार के द्वारा मिक्स कचरा दिया जाता है तो उसके निष्पादन मे ज्यादा समय और पैसा लगता है वहीं पूर्ण निपटान भी नहीं हो पता यदि कचरे को अलग अलग करके दिया जाता है तो गीले कचरे से खाद, सूखे कचरे को रीसाइकल करके उपयोगी वस्तुओं के पूनः निर्माण के लिए कॉम्पनियों को दिया जा सकता है और शेष बचे हुवे सूखे कचरे को आर.डी.फ़. के माध्यम से ईंधन के रूप मे उपयोग किया जा सकता है। वहीं सेनीटरी और घरेलू हानिकारक कचरे से बहुत सी बीमारियाँ होने की संभावना होती है, जिसको अलग रख कर उसका सुरक्षात्मक रूप से निष्पादन किया जाता है जिससे पर्यावरण एवं मनुष्य को कोई नुकयाान ना पहुंचे।