नवीन कार्यशाला भवन का अनावरण एवं खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम का भूमिपूजन आज होगा
उज्जैन 02 अक्टूबर। मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पोली वस्त्र केन्द्र
औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड उज्जैन के नवीन कार्यशाला भवन का अनावरण एवं कंठाल
चौराहा स्थित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम का भूमिपूजन आज मंगलवार 3 अक्टूबर को
होगा। भूमिपूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के
अध्यक्ष श्री जितेन्द्र लिटोरिया के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि
के रूप में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल,
यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा
उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभारी प्रबंधक द्वारा दी
गई।