उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 13 करोड़ 50 लाख रु. की लागत से बनने वाले 2 ब्रिज एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया
उज्जैन 02 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज उज्जैन दक्षिण
विधानसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर 13 करोड़ 50 लाख 38 हजार रुपये की
लागत से बनने वाले दो ब्रिज एवं एक उप स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यों का भूमिपूजन किया। इस
अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
ग्रामीणजनों ने कभी नहीं सोचा था कि पंथपिपलई की खान नदी पर एवं सिलोदामोरी के
नाले पर नवीन ब्रिज के बनने से उज्जैन एवं आसपास क्षेत्रों में जाने के लिये आवागमन में
कम दूरी हो पायेगी। सिलोदामोरी के ग्रामीणजन पहले उज्जैन जाने के लिये घूमकर उज्जैन
पहुंचते थे, अब इन ब्रिजों के बनने से कम समय में अपने गन्तव्य की ओर पहुंच सकेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन शहर के विकास के साथ-साथ
आसपास के ग्रामों का विकास भी तेज गति से हो रहा है। तीन माह में उज्जैन का व्यापार छह
हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महालोक के निर्माण से उज्जैन शहर
में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। बदलते दौर का उज्जैन एवं आसपास के लोगों को
रोजगार मिल रहा है। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल ही विधानसभा
निर्वाचन में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को अब अपने मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये जाने
की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि शासकीय अमला घर बैठे उनसे अपने मत का उपयोग करा
सकेंगे। हरेक व्यक्ति के जीवन में बदलाव आये, इसलिये सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। सबको
रोजगार मिले, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।