7 उड़नदस्तों का गठन
उज्जैन 02 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री इंदरसिंह जामोद
के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, चौर्यनयन, भण्डारण पर
प्रभावी कार्यवाही के लिये सात उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इनके द्वारा जिले में निरन्तर
कार्यवाही की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आरएच पचौरी ने यह जानकारी
देते हुए बताया कि विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जिले के क्षेत्र में मप्र आबकारी अधिनियम-
1915 की धाराओं के अन्तर्गत एक सितम्बर से 28 सितम्बर तक कुल 180 प्रकरण दर्ज कर
विवेचना में लिये गये हैं। आगे भी जिले में इसी प्रकार की निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।