उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के तहत एक घंटा शनि मन्दिर परिसर में श्रमदान किया
उज्जैन 2 अक्टूबर। 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान
के अन्तर्गत जन-आन्दोलन के रूप में स्वच्छता के लिये जिलेभर में सफाई अभियान चलाया गया।
इसके तहत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इन्दौर रोड शनि मन्दिर परिसर में एक घंटा सफाई
कर श्रमदान किया। इस अवसर पर उनके साथ आमजनों ने भी सफाई कर श्रमदान किया। इस
अवसर पर श्री परेश कुलकर्णी, श्री प्रभुलाल जाटवा, एसडीएम श्रीमती रंजना पाटीदार आदि आमजन
उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव श्रमदान करने के बाद डी-मार्ट के समीप घुंघट गार्डन में
भारत विकास परिषद सान्दीपनि शाखा उज्जैन के द्वारा प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के
कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को जानना बहुत जरूरी है।
महामृत्युंजय से इंसान को मोक्ष प्राप्त करने का जाप है। उज्जैन का गौरवशाली इतिहास के चिन्ह
महामृत्युंजय द्वार पर अंकित किये गये हैं। व्यक्ति इसे लाल गेट से न पहचानते हुए महामृत्युंजय
द्वार के नाम से जाना जाये। उन्होंने उपस्थित सुधिजनों को आने वाले पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं
दी।