top header advertisement
Home - उज्जैन << दाऊदखेड़ी में 55 करोड़ 27 लाख रु. की लागत से 18 माह में पूर्ण होगा सीएम राईज स्कूल

दाऊदखेड़ी में 55 करोड़ 27 लाख रु. की लागत से 18 माह में पूर्ण होगा सीएम राईज स्कूल


उज्जैन 02 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल
फिरोजिया ने दाऊदखेड़ी में सीएम राईज स्कूल महाराजवाड़ा के नवीन भवन का विधिवत
भूमिपूजन किया। दाऊदखेड़ी में 18 माह में पूर्ण होगा सीएम राईज स्कूल। उच्च शिक्षा मंत्री
डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में और उज्जैन के चारों तरफ अनेक संभावनाएं बढ़ रही है,
क्योंकि जिधर देखो उधर विकास के काम निरन्तर हो रहे हैं। सीएम राईज स्कूल के बनने से
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वहीं छात्र बेहतर परिणाम लेकर आयेंगे। शहर में विकास
की धाराएं समान रूप से चल रही है।

Leave a reply