top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस को मिली चुनौती गायब हुए टावर से दो बच्चे

उज्जैन पुलिस को मिली चुनौती गायब हुए टावर से दो बच्चे


महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में टॉवर चौक पर गुब्बारे बेचने वाले दो मासूम के लापता हो जाने से पुलिस के सामने  नई चुनौती खड़ी हो गई है  । दरअसल बीते हफ्ते बालिका से हुए दुष्कर्म मामले को लेकर पुलिस पर पहले से कई तरह के आरोप लगे है। इस के बाद दो बच्चो के एक साथ गुम हो जाने के बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है। बच्चों का एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें गुम हुई बच्ची अपनी बहन के साथ नजर आ रही है।

शहर का पास इलाका टावर चौक है जहां चाट चौपाटी है शनिवार को फ्रीगंज के टॉवर चौक पर गुब्बारे बेचने वाले भाई बहन लापता हो गए। पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए शहर भर में पोस्टर चिपका कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है।  पासी समाज के भाई बहन 7 वर्षीय साकी और उसकी बहन बलवीरनी उम्र करीब 9 वर्ष अपने पिता की डांट से खफा होकर लापता हो गए और दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक घर नहीं पहुंचे है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आसपास दोनों के फोटो सर्क्युलेट कराए है साथ ही सोशल मिडिया पर दोनों लापता बच्चों के फोटो भी डाले है। आसपास लगे सीसीटीवी और अन्य साधनों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। खोजबीन में साइबर की भी मदद ली जा रही है। दोनों बच्चों में से लड़की का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें वो अपनी बड़ी बहन के साथ नजर आ रही है।

Leave a reply