उज्जैन में 72 बार बना बस का ई-चालान
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड (यूएससीएल) द्वारा एक बस का दो-चार बार नहीं बल्कि पूरे 72 बार ई-चालान (जुर्माना) बनाया, फिर भी सुधार न हुआ। 72 बार बने ई-चालान जमा न करने पर अब बस जब्त करने की कार्रवाई होना है। कंपनी का कहना है कि जब तक पूरी चालान राशि जमा नहीं की जाती मालिक न बस को बेच सकेगा, न उसका बीमा करवा सकेगा। मामला इंदौर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में रजिस्टर्ड एमपी 09 एफए 8801 नंबर वाली बस का है, जिसके मालिक का नाम अतुल शुक्ला है। यूएससीएल का कहना है बस जब भी उज्जैन आई, चालक ने ट्रैफिक नियम तोड़ा। इसलिए चालान बनाया।मालूम हो कि शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने को तीन साल पहले यूएससीएल ने 35 करोड़ रुपये खर्च कर अपने कोठी रोड स्थित दफ्तर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) सिस्टम स्थापित किया था। शहर में प्रवेश के लिए बने सात मुख्य मार्गों सहित 16 प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल, 12 विभिन्न मार्गों पर वाहनों की गति जांचने के लिए स्पीड डिटेक्शन डिवाइस और 40 स्थानों पर एलईडी सूचना बोर्ड लगाए थे। इस सिस्टम की बदौलत यूएससीएल और यातायात पुलिस की टीम न सिर्फ चौराहों का ट्रैफिक संचालन दुरुस्त रखती है बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का कैमरों की मदद से ई-चालान भी बनाती है।