top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा वार्डाे और शहर की सड़को का किया जायेगा संधारण और मरम्मत कार्य महापौर द्वारा किया गया डामरी कारण कार्य का भूमि पूजन

30 करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा वार्डाे और शहर की सड़को का किया जायेगा संधारण और मरम्मत कार्य महापौर द्वारा किया गया डामरी कारण कार्य का भूमि पूजन


उज्जैन: नगर पालिका निगम द्वारा राशी रुपए 30 करोड़ की लागत से वार्डाे और शहर की जीर्णशीर्ण एवं खराब सड़कों का संधारण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गाड़ी अड्डा चौराहे से बियावनी चौराहे तक किए जाने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
     उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा कायाकल्प अभियान अंतर्गत सड़क संधारण हेतु चार करोड रुपए की लागत से शहर में बरसात के कारण खराब सड़कों एवं पुरानी सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर संधारण के लिए 4 करोड रुपए की राशि शासन से प्राप्त हुई है जिसके क्रम में सड़कों का संधारण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
    महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़कों के संधारण कार्य एवं मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री अधो संरचना अंतर्गत 16 करोड रुपए की राशि की निविदा जारी कर दी गई है जिसमें विभिन्न वार्डों में डामरीकरण एवं सीमेंट कांक्रीट रोड शामिल है तथा कायाकल्प अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत सड़कों के मजबूती करण एवं निर्माण कार्य हेतु 10 करोड रुपए की निविदा भी जारी की गई है इस प्रकार कुल 30 करोड रुपए की लागत से उज्जैन शहर की सड़कों का संधारण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।
   इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, पार्षद श्री राजेश बाथम, श्री दिलीप सिंह परमार, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे।

Leave a reply