top header advertisement
Home - उज्जैन << गौतम मार्ग पर घोषित योजना अनुसार कार्य करवाया जा रहा है: महापौर

गौतम मार्ग पर घोषित योजना अनुसार कार्य करवाया जा रहा है: महापौर


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा है कि के.डी. गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण अन्तर्गत जो कार्य कराए जा रहे हैं उनसे सम्बंधित मानचित्र और कार्य योजना से क्षैत्रीय रहवासियों को पूर्व में हीअवगत करा दिया गया था।
  विद्युत पोल हों या नाली, फुटपाथ, सड़क निर्माण सब कुछ योजनाबद्ध से कराया जा रहा है। कार्यवाही आरंभ किये जाते समय क्षैत्रीय रहवासियों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराने के साथ ही मकानों में निशान भी लगवाए गए हैं। इसके पश्चात भी कतिपय भवन स्वामियों द्वारा रोड़ साईड में गैलरी निर्माण कर ली है। यह गैलरी विद्युत पोल लगाए जाने के कार्य में रूकावट होने से इन्हें हटानें की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
  महापौर श्री मुकेश टटवाल ने क्षैत्रीय रहवासियों से अपील की है कि जो कार्य भी कराएं जा रहे हैं आपकाी सुविधा की दृष्टि से कराएं जा रहे हैं। योजनाबद्ध रूप से जारी इस महत्वपूर्ण विकास कार्य में निगम को सहयोग प्रदान करें।

Leave a reply