महापौर के नेतृत्व में होगा श्रमदान कार्यक्रम
उज्जैन: 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान का आयोजन महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में किया जाएग। महापौर द्वारा शनिवार को एक बैठक ली गई एवं जनप्रतिनिधियों के परामर्श से कार्यक्रम सुनिश्चित करते हुए शहर के 09 स्थानों पर मुख्य अतिथियों की उपस्थिती में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने को अन्तिम रूप दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया कि सिद्ववट पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कालभैरव मंदिर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, संादीपनी आश्रम पर कल्याण संध अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा, पुरूषोत्तम सागर पर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, मंगलनाथ मंदिर पर जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, विष्णु सागर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, रामघाट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, महाकाल मंदिर से हरसिद्धि मंदिर पर विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, त्रिवेणी घाट शनि मंदिर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अन्तर्गत आयोजित हो रहे श्रमदान की रूप रेखा पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने निर्देशित किया कि यह प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आयोजन है इसे पूरी गंभीरता के साथ सुव्यवस्थित रूप से किया जाए।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि कार्यक्रम निगम की प्रतिष्ठा के अनुरूप आयोजित हो जिसमें सामाजिक संस्थाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो।