सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निगम ने की कार्यवाही
उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं महाकाल लोक तथा आस-पास के क्षैत्र में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को रोकने को दृष्टिगत रखते हुए निगम गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए रोड़ पर लगे ठेले, सामान, बोर्ड आदि की जप्ती एवं चालानी कार्यवाही की गई एवं मुनादी करवाते हुए ठेले व्यवसाईयों, फुटकर व्यवसाईयों के साथ ही अन्य व्यवसाईयों को समझाईश दी की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्थान पर अपना व्यवसाय करें, सड़क पर सामान रखते हुए अतिक्रमण ना करे। यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखे।