top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता का संदेश देती एवं मिशन चंद्रयान-3 की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

स्वच्छता का संदेश देती एवं मिशन चंद्रयान-3 की झांकी रही आकर्षण का केंद्र


उज्जैन: अनंत चतुर्दशी पर परम्परागत रूप से नगर निगम एवं पीएचई द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से झांकी निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता का संदेश देती एवं मिशन चंद्रयान-3 की प्रतिकृति की झांकी नागरिकों के बिच आकर्षण का केंद्र रही। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा फायर ब्रिगेड मुख्यालय पर पहुंचकर झांकियों का अवलोकन करते हुए पूजन किया गया। एवं कहा कि दो दिन तक फायर ब्रिगेड मुख्यालय में ही झांकियां रखी जाए ताकि नागरिक निगम की झाकियों का अवलोकन करने आ सके।
 मध्य रात्री शहर में श्री गणेश विर्सजन चल समारोह निकला जिसमें नगर निगम एवं पीएचई द्वारा झांकी की परम्परा को कायम रखते हुए दो-दो झांकी निकाली गई जिसमें नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित एवं रावण-जटायु युद्ध पर आधारित झांकी एवं पीएचई विभाग द्वारा मिशन चन्द्रयान-03 प्रतिकृति तथा श्री कृष्ण क रास लीला पर आधारित झांकी का निर्माण किया गया। झिलमिलाती झांकिया देर रात शहर के विभिन्न मार्गो से निकली तो बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा निहारा गया।

Leave a reply