01 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत केे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न
उज्जैन: वार्ड क्रमांक 04 में एक करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का भूमि पूजन शुक्रवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
वार्ड 04 स्थित शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षीरसागर स्कूल में एक करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्री वॉल, साइकिल स्टैंड का निर्माण एवं 65 लाख रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा शासकीय हाई स्कूल दौलतगंज क्रमांक 1 स्कूल के नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल, श्री हेमंत गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य के साथ ही विद्यार्थी उपस्थित रहे।