मूल्यवान वस्तुओं के सत्यापन एवं उपयोग समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन: मूल्यवान वस्तुओं के सत्यापन एवं उपयोग समिति की बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।
महापौर द्वारा बैठक में मंदिर की कोठार शाखा के अंतर्गत रखी मूल्यवान सामग्री के रख रखाव, उपयोग आदि के संबंध में चर्चा की गई एवं सामग्री की रेकॉर्ड कीपिंग, उपयोग विवरण, स्टॉक, प्रस्तावित उपयोग आदि के संबंध में विवरण सूचीबद्ध कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यगण, श्री राजेंद्र गुरु, श्री राम पुजारी, अधीकृत मूल्यांकन कर्ता श्री अतिन जड़िया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर. के. तिवारी उपस्थित रहे।