जनप्रतिनिधियों से परामर्श कर कार्यक्रम करें: महापौर
उज्जैन: 01 अक्टूबर को होने वाले स्वच्छता श्रमदान आयोजन के सम्बंध में झोनल स्तर पर बैठक कर जनप्रतिनिधियों के परामर्श से कार्यक्रम सुनिश्चित करें, ताकि परस्पर तालमेल से बेहतर कार्यक्रम हो सकें।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अन्तर्गत आयोजित हो रहे श्रमदान की रूप रेखा पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने निर्देशित किया कि यह प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आयोजन है इसे पूरी गंभीरता के साथ सुव्यवस्थित रूप से किया जाए।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि कार्यक्रम निगम की प्रतिष्ठा के अनुरूप आयोजित हो जिसमें सामाजिक संस्थाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो।
उल्लेखनीय होगाा कि स्वच्छता पखवाडा - स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान अंतर्गत शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.10.2023 को प्रातः 10ः00 बजे से सम्पूर्ण देश में नागरिकों के नेतृत्व में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है। इसी क्रम में उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं, अन्य विभागों के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।