उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में नवनिर्मित आईटी भवन का लोकार्पण किया
उज्जैन 30 सितम्बर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को
शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रथम तल पर 139.39 लाख रुपये की लागत से
नवनिर्मित आईटी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि यूडीए
अध्यक्ष श्री श्याम बंसल मौजूद थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त भवन मप्र गृह निर्माण
एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा बनाया गया है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरसी गुप्ता द्वारा दिया गया।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन का पोलीटेक्निक महाविद्यालय प्रदेश का
सर्वश्रेष्ठ पोलीटेक्निक महाविद्यालय है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान में जब कोई नवनिर्माण
होता है तो वहां के विद्यार्थियों के लिये यह अत्यन्त हर्ष का विषय होता है। बच्चों को
अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इस हेतु सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। ‘सर्वे
भवन्तु सुखिन:’ यह वाक्य पूरी मानवता का निचोड़ है। हमारी संस्कृति में भी हम सबको यही
सिखाया गया है कि सभी सुखी हों, सभी का कल्याण हो। कोरोना महामारी के समय
एलोपैथी के साथ आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा ने भी अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका बीमारी
के उपचार में निभाई है। कोरोना के समय भारत द्वारा निर्मित वेक्सीन को पूरी दुनिया ने
माना।
सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर
प्राप्त होंगे। अब डॉक्टर और इंजीनियर की पढ़ाई हिन्दी भाषा में भी होगी। आने वाले समय
में माधव साइंस कॉलेज के परिसर में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम बनाया जायेगा। मंत्री
डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।