top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री डॉ.यादव ने महिदपुर में करोड़ों रु. के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया महिदपुर को मिली कई सौगातें

मंत्री डॉ.यादव ने महिदपुर में करोड़ों रु. के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया महिदपुर को मिली कई सौगातें


उज्जैन 30 सितम्बर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को
महिदपुर में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मंत्री
डॉ.यादव द्वारा 2251.31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 20.60 किलो मीटर लम्बे उन्हेल
करनावद, कड़ाई, गुराड़िया सांगा, महिदपुर मार्ग का भूमिपूजन, 386.87 लाख रुपये की लागत से
शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के छह अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण, महिदपुर में 10 करोड़
रुपये की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त सिविल अस्पताल का लोकार्पण एवं उद्घाटन, 29.81
करोड़ रुपये की लागत से झारड़ा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन एवं
शिलान्यास, 295.45 लाख रुपये की लागत से महिदपुर के ग्राम गेलाखेड़ी में नवीन प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 1जी एवं 1एच टाईप आवास गृहों का निर्माण कार्य का भूमिपूजन
किया गया।
इस अवसर पर विधायक महिदपुर श्री बहादुर सिंह चौहान और यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम
बंसल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। महिदपुर मंडी प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम
में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वागत भाषण दिया गया।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि महिदपुर को आज कई सौगातें मिली है।
सरकार द्वारा निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आगे भी यह दौर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हम निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
हमारे प्रधानमंत्री गरीब, पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये निरन्तर कार्य कर रहे हैं।शासन द्वारा गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और किसानों के लिये सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। मंत्री
डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र
विकास से अछूता नहीं रहेगा। हर दिशा में सरकार द्वारा विकास के कार्य किये जायेंगे।

Leave a reply