top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिये निर्देश

सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिये निर्देश


उज्जैन 30 सितम्बर। सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में गत दिवस प्रशासनिक
संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
आयोजित की गई। बैठक में कृषि विकास विभाग के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान
सांसद ने कहा कि जिले में किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने के लिये अधिक
से अधिक प्रेरित किया जाये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी मोटे अनाज के उत्पादन
और सेवन को बढ़ाने के लिये योजना प्रारम्भ की गई है। मोटे अनाज का सेवन स्वास्थ्य के
लिये अत्यन्त लाभदायक होता है। सांसद ने कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर के अन्नक्षेत्र में भी
मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे जाने की व्यवस्था की जाये। इस पर कलेक्टर श्री कुमार
पुरुषोत्तम ने कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर के अन्नक्षेत्र में सप्ताह में एक दिन मोटे अनाज
से बने व्यंजन परोसे जाने की व्यवस्था की जायेगी।
सांसद ने कहा कि जिले के ऐसे प्रगतिशील किसान, जिन्होंने जैविक खेती अपनाकर
नवाचार किया है, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। किसानों को प्रशिक्षण हेतु अन्य
राज्यों में भी भेजा जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि हरिफाटक ब्रिज के समीप संभागीय
हाट बाजार में सप्ताह में गुरूवार और रविवार को जैविक पद्धति से उगाये गये फल और सब्जियां
विक्रय किये जाते हैं। सांसद ने कहा कि इन उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया
जाये। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ताजपुर, घट्टिया में इमली
का उत्पादन बहुत होता है। साथ ही नरवर क्षेत्र के जामफल और तराना के सन्तरे की भी
ब्राण्डिंग की जाये।

Leave a reply