top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में इंदौर रोड पर गृह निर्माण मंडल बनाएगा हाईराइज बिल्डिंग

उज्जैन में इंदौर रोड पर गृह निर्माण मंडल बनाएगा हाईराइज बिल्डिंग


मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, नानाखेड़ा बस स्टैंड से कुछ दूर इंदौर रोड पर 80-80 लाख रुपये के तीन बेडरूम, हाल, किचन वाले फ्लैट्स की तीन बहुमंजिला (हाईराइज) बिल्डिंग बनाने जा रहा है। प्रत्येक बिल्डिंग में 1500-1500 वर्ग फीट के 32 फ्लैट होंगे। बेसमेंट में पार्किंग, भूतल पर क्लब हाउस, जिम, उद्यान की सुविधा होगी। अपने फ्लैट तक आने-जाने के लिए दो-दो लिफ्ट लगी होंगी।उज्जैन महानगर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले यहां के लोग दूसरे शहरों में जाकर रोजगार तलाश करते थे, परंतु अब उज्जैन में रोजगार के अवसर प्राप्त होने लगे हैं।’ घटती जमीन और बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रख बहुमंजिला इमारतें बनाकर उनमें आवास करने को हमें सोचना होगा, इस दिशा में कदम बढ़ाना ही होगा।हाईराइज बिल्डिंग आठ मंजिला होगी। जिसे बनाने में लगभग 24 माह का समय लगेगा। निर्माण के लिए तीन कंस्ट्रक्शन फर्म ने मंडल को प्रस्ताव दिए हैं। भोपाल की संजना कंस्ट्रक्शन का प्रस्ताव (निर्माण लागत से एक प्रतिशत अधिक मूल्य पर काम करना) अंतिम स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा है। कहा गया है कि स्वीकृति मिलते ही 24 माह में तीनों आवासीय बिल्डिंग बनाकर देने का कार्य अनुबंध कर काम शुरू कराया जाएगा। जहां मल्टी बनेगी, वह स्थान शिवांगी परिसर के नाम से जाना जाएगा।

Leave a reply