चार सूत्री मांगों को लेकर आयुर्वेद छात्र संगठन के बैनरतले टावर चौक पर एकत्रित होकर किया गया प्रदर्शन
उज्जैन- मध्यप्रदेश आयुर्वेद छात्र संगठन के बैनरतले छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। चार सूत्री मांगों को लेकर आयुर्वेद विद्यार्थियों ने टावर चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन भी किया गया। मध्यप्रदेश आयुर्वेद छात्र संगठन के बैनरतले छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली भी निकाली। मध्यप्रदेश आयुर्वेद छात्र संगठन ने बताई अपनी प्रमुख मांगे शिष्यावृत्ति में प्रतिवर्ष वृद्धि, शैक्षणिक गतिविधियां समय पर पूर्ण कराने सहित प्रमुख मांगों का निराकरण करने की मांग की जा रही हैं।