क्या टूटेगा दुष्कर्मी का अवैध आशियाना
दुष्कर्म का आरोपी भरत सोनी अपराधी प्रवृति का था उसका घर बीच देवास रोड पर अवैध रूप से देव स्थान बनके रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार से निगम की कार्यवाही न हो सके,ऊपर से कल उसके पिताजी का बयान आया की उसे मार देना चाहिए था जिसने जघन्य अपराध किया है उसके पिताजी को ये बात पता थी की वो उज्जैन में अवैध रूप से रात में ऑटो चलाता है और ऊपर से नशा भी करता है उसका विरोध क्यों नहीं किया आज जब घर टूटना है तो वे बच्चे के अपराध को गलत बता रहे है,लेकिन क्या निगम या पुलिस उसके घर पर कार्यवाही करेगा चलाएगा बुलडोजर या फिर उसके घर को बख्सा जायेगा,फिलहाल पुलिस ने भरत सोनी को अपने कब्जे में ले रखा है एवं उस पर पुलिस रिमांड दिया गया है साथ ही उज्जैन के वकीलों ने उसका केस लड़ने से मना किया है लेकिन उसने सरकारी वकील की मांग की है अभी फिलहाल वो घायल है जिसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है