उज्जैन की छवि होती है ख़राब, अपराधी औटो वालो पर हो कार्यवाही
उज्जैन में हुए दुष्कर्म कांड में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की ऑटो चालक अपराधी है लेकिन क्या पुलिस उज्जैन के ऑटो रिक्शा वालों पर कोई कार्यवाही करेगा जो अपराधी तत्व के है जिससे कि यह पता चल पाए कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो वे अपराध न करे या अब वह किसी तरह के अपराध ना करे क्योंकि उज्जैन में देश-विदेश से महाकाल के भक्त 24 घंटे आते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा उज्जैन पुलिस के ऊपर होता है लेकिन अगर उन्हें उज्जैन के ऐसे आदतन अपराधी अपनी रिक्शा में सवारी कराएँगे तो उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है इसलिए उज्जैन पुलिस को तत्काल प्रभाव से सभी वाहन चालकों के अपराधों को खंगाल कर उन पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए बीते कुछ दिनों में उज्जैन में ऑटो चालकों केविरुद्ध जांच करे. कुछ दिन पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लेकर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक ऑटो चालक स्वयं को अपराधी होना बताया गया इस वीडियो को पुलिस द्वारा संज्ञान में लिया गया था एवं उस पर कार्रवाई भी की गई थी उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा उज्जैन के सभी चालकों का ऐसे अपराधी रिकॉर्ड निकालकर उन्हें तत्काल प्रभाव से जानकारी मैं लेकर कार्यवाही करना चाहिए वरना उज्जैन में इस तरह के हादसे होते रहेंगे.उज्जैन में बहुत से ऑटो वाले इतने ईमानदार है की वे आयेदिन उज्जैन आने वाले भक्तो को गम हुए लाखो के सामान को वापस कर देते है वो भी बिना कोई पैसे लिए अब ऐसे में कुछ अपराधी तत्व बाकी सबका नाम ख़राब कर रहे है