रेप काण्ड आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे वकील
उज्जैन में दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी ऑटो चालक भरत सोनी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के साथ हुई घटना में रेप पीड़िता 8 किमी तक घूमती रही लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। घटना को लेकर पुरे देश में आक्रोश है। इधर उज्जैन बार एसोसिएशन ने आरोपी भरत के पक्ष में पैरवी करने से इन्कार कर दिया है।
उज्जैन बार एसोसिएशन ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की पैरवी करने से मना कर दिया है। बार एसोसिएशन के वकीलों ने निर्णय लिया है की शहर का कोई भी वकील आरोपी की पैरवी नहीं करेगा । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि धार्मिक नगरी को शर्मसार करने वाले पर कार्यवाही हो। बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से भी मांग की है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत केस बनाकर कड़ी सजा दिलवाये। ऐसे लोगों को फांसी की सजा हो ताकि जिससे समाज में एक संदेश जाए और आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना करने की हिम्मत नहीं करे।