top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन रेप..आरोपी के पिता बोले उसे गोली मार देते

उज्जैन रेप..आरोपी के पिता बोले उसे गोली मार देते


बच्ची के साथ बहुत ही गलत हुआ। जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। ऐसे अपराधियों को मौत की सजा नहीं तो और क्या सजा देंगे। अगर मेरे बेटे ने अपराध किया है तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने उसे क्यों पकड़ा, उसे गोली मार देनी चाहिए थी।'

ये कहना है उज्जैन में 15 साल की बच्ची से रेप के आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी का। वो रोते हुए कहते हैं कि 'क्या मुंह दिखाऊ मैं लोगों को..? कौन पूछेगा..? मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि मेरा बच्चा ऐसा निकल जाएगा।'

आरोपी के पिता का ये भी कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उनके बेटे ने ये किया होगा। पिता का तर्क है कि अगर बेटे ने ऐसा किया होता तो वो यहां से भाग जाता। वो भागा नहीं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं किसी के अंदर घुसकर तो देख नहीं सकता। अब किया है तो सजा मिलनी ही चाहिए।

आरोपी को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
आरोपी भरत सोनी को शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने उसे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, आरोपी के घायल होने के चलते उसे डॉक्टर ने इंदौर रेफर किया है।

दरअसल, आरोपी भरत सोनी ने गुरुवार को घटनास्थल से भागने की कोशिश की थी। भागते वक्त गिरने से वो जख्मी हो गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपी को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया है।

रेलवे स्टेशन के सामने से बच्ची को ऑटो में बैठाया था
उज्जैन में 15 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत सोनी ने रेलवे स्टेशन के सामने से बच्ची को ऑटो में बैठाया था। वह उसे जीवन खेड़ी ले गया। जहां बच्ची के साथ दरिंदगी की। पुलिस ने इस मामले में करीब सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब कहीं जाकर आरोपी तक पहुंची।

पुलिस जब आरोपी को मौके पर लेकर पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान वह गिरकर जख्मी हो गया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि लड़की सतना से 24 सितंबर को चलकर 25 सितंबर की रात उज्जैन पहुंची थी। यहीं से आरोपी भरत सोनी उसे ले गया था। पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आरोप में राकेश मालवीय नाम के एक ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया है।

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस...
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सौ से भी ज्यादा निगरानीशुदा बदमाशों से पूछताछ की। रिक्शा चालकों, बस ऑपरेटरर्स के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कई लोगों से पूछताछ की। लड़की के उज्जैन पहुंचने के बाद वो करीब 6 लोगों के संपर्क में आई। जिसमें चार ऑटो वाले और दो अन्य लोग थे। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

पुलिस ने करीब 700 से अधिक कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसमें कई जगहों पर पीड़ित बच्ची दिखाई दी। रेलवे स्टेशन के बाहर पूछताछ में पता चला कि लड़की को भरत सोनी ने लेकर गया था, लेकिन उसने जुर्म कबूलने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भरत सोनी के लोकेशन ट्रेस करवाई तो सुबह 5 से 5.15 बजे के बीच उसकी लोकेशन जीवन खेड़ी के आसपास मिली।

28 सितंबर को मुखबीर की सूचना पर.. कि बालिका को आरोपी भरत सोनी अर्जुन लिखे ऑटो में अपने साथ ले गया था, एसआईटी सदस्यों ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave a reply