केंद्र और राज्य सरकार के प्रोजेक्ट को विपक्ष के सामने लाये बिना ही पास हो जायेंगे
उज्जैन- निगम के सम्मेलन में हुए हंगामे को देखते हुए। भाजपा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम (लेखा एवं वित्त) नियम-2018 के नियम 251 एवं 239 में संशोधन करवाते हुए शहर के बड़े प्रोजेक्ट को परिषद में विपक्ष के सामने लाये बिना ही पास हो जायेंगे।