मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को एक नया मोड़ सामने आया
उज्जैन में मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को एक नया मोड़ सामने आया है इस सनसनी खेज जानकारी में पता चला है की बच्ची सतना के रहने वाली है और साथ ही उसके थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज की गई है पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अब तक पांच ऑटो वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया 25 सितंबर को बालिका लहूलुहान अर्धनग्न हालत में बड़नगर और स्थित दंडी आश्रम के सभी मिली थी दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस में दावा किया है कि पीड़िता यूपी की रहने वाली थी लेकिन वह मध्य प्रदेश के सतना जिले के पुनिया गांव के निकली है गुरुवार को एसपी सचिन शर्मा ने मामले में जानकारी दे तो बताया कि 24 तारीख को अपने घर से गायब हुई थी बच्ची की रिपोर्ट जेतपुर थाने में दर्ज की गई है मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाको के सीसीटीवी खंगाले बच्ची से 5 ऑटो वालों से बातचीत की गई और बातचीत करते नजर आ रहे हैं उसे अलग-अलग ऑटो में बिठाया भी गया जिसको लेकर पांचो ऑटो वालो की भूमिका संदिघ्ध होने पर पूछताछ जारी है पता चला कि पीड़िता सतना गांव के पुनिया के रहने वाले हैं यहां से जैतपुर थाना पुलिस ने बताया कि बालिका की मां बचपन से ही उसे छोड़कर चली गई पिता अर्ध विकसित थे दादा और बड़े भाई के साथ गांव में रहती है गांव के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी पिता भी अर्ध विकसित है बालिका 24 तारीख के अपने घर से लापता होने के बाद उसके दादा ने थाने में गुमसुम की दर्ज कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 171 /23 में धारा 363 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था पी पता चला है सतना से एक टीम उज्जैन के लिए रवाना हो गई है मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से ट्रेन से रवाना हुई वह सुबह 3:00 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी यहां उसने ऑटो चालक से कुछ बात की सुबह 5:00 बजे ऑटो वालों के साथ रही पुलिस को जो जानकारी मिले उसमें पांच अलग-अलग ऑटो वाले बच्चे से बात करते हो नजर आने दुष्कर्म के मामले में थाने मेंपास्को के केस में पांच ऑटो जप्त कर चालकों को संदिग्ध मानते हिरासत में लिया है