top header advertisement
Home - उज्जैन << खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी एवं सेल में एक दिन की वृद्धि

खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी एवं सेल में एक दिन की वृद्धि


उज्जैन - वरिष्ठ गांधीवादी शिक्षाविद एवं आजीवन खादी वस्त्र धारी स्वर्गीय श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी की जयंती पर खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल उज्जैन द्वारा माधव नगर  रेलवे स्टेशन  के सामने भारतीय ज्ञानपीठ  परिसर में दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं सेल लगाई गई है। जहां नगरवासियों को 10 से 30 प्रतिशत  तक डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है । नगरवासियों की डिमांड पर उक्त प्रदर्शनी एवं सेल मैं 1 दिन की वृद्धि की गई है। अब यह सेल और प्रदर्शनी दिनांक 28 सितंबर को भी भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में लगी रहेगी । जहां आगंतुकों को खादी एवं ग्रामोद्योग की वस्तुओं पर 10 से 30 प्रतिशत  तक की छूट प्रदान की जाएगी।

Leave a reply